बीरपाड़ा में छठ पूजा की धूम, बनाए जा रहे आठ सौ घाट
नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है। इधर जिले के मदारीहाट बीरपाड़ा ब्लॉक में गरगंडा नदी के तट पर छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है। बीरपाड़ा छठ पूजा जूनियर कमेटी की पहल पर नदी के तट पर घाट और मंच बनाने का काम चल रहा है।
हर साल की तरह इस साल भी रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पटना, लखनऊ, उदयपुर, दुर्गापुर से कलाकार पहुचेंगे।
बीरपाड़ा छठ पूजा जूनियर कमेटी के सदस्य पिंटू दास ने बताया कि बीरपाड़ा ब्लॉक में गरगंडा नदी तट पर 12 वर्षों से छठ का आयोजन किया जा रहा है। इस बार उनका 13 वां वर्ष है। हार बार की तरह इस बार भी बड़े धूमधाम से छठ का आयोजन किया जाएगा। इस बार लगभग 800 छठ घाट बनाये जायेंगे। संध्या अर्घ्य की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई राज्यों से कलाकार पहुचेंगे। छठ पूजा को लेकर एक बड़ा मेला भी लगेगा। मेले में डुआर्स के विभिन्न इलाकों से लोग आते है।




