प्राथमिक विद्यालय भौरियाबगड़ में शिक्षक की तैनाती की लगाई गुहार

चमोली जिले के देवाल विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरियाबगड़ में शिक्षक की तैनाती की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों का एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक से मिला।
ग्रामीण कृष्णगोपाल राम, सुरेश राम, मोहन राम और पुष्कर राम का कहना है कि वर्तमान समय में प्राथमिक विद्यालय भौरियाबगड़ में तीस छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं और सभी छात्र अनुसूचित जाति से हैं। विद्यालय में एक ही शिक्षक होने के कारण यदि शिक्षक को राजकीय कार्य के लिए बाहर जाना पड़ता है तो उस दिन बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है। साथ विद्यालय में अन्य विभागीय कार्य भी होते हैं, जिन्हें वर्तमान में तैनात शिक्षक को ही करना पड़ता है। ऐसे में उनके पाल्यों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि उनके पाल्यों के भविष्य को देखते हुए यहां पर एक अतिरिक्त शिक्षक की तैनाती की जाए ताकि बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके।
