डाक अभिकर्ता 10 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन के लिए दिल्ली रवाना

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत के आह्वान पर अभिकर्ताओं की समस्या को दूर करने, कमीशन बढ़ाने सहित 10 सूत्री मांगों के समर्थन में 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक नई दिल्ली में जंतर-मंतर पर चलने वाले धरना-प्रदर्शन में भाग लेने के लिए दर्जनों अभिकर्ता दिल्ली रवाना हुआ।साथ ही 6 अक्टूबर तक अभिकर्ताओं द्वारा विनियोग को बंद रखा जाएगा,अभिकर्ता हड़ताल पर रहेंगे, काम का बहिष्कार करेंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ वरिष्ठ नागरिक महिला सम्मान योजना में बंद कमीशन को चालू करने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ सहरसा के जिला अध्यक्ष जे.के. मिश्रा जिला सचिव शिव भूषण सिंह के नेतृत्व में अभिकर्ता महेश गुप्ता, फुलेशवर झा, सुनील झा, किरण झा, राणा प्रताप सिंह, शिवेन्द्र सिंह, अशोक शर्मा, ब्रजेश पोद्दार, मो. अल्लाउद्दीन सहित दर्जनों अभिकर्ता दिल्ली रवाना हुए।
