विधानसभा चुनाव को लेकर सख्ती, पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर कार से पकड़ा 18 लाख कैश

जिले के लालसोट इलाके में दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर पुलिस ने बड़ का पाडा प्वाइंट पर हरियाणा नंबर की कार से 18 लाख रुपए कैश बरामद किया है। यहां नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने संदिग्ध प्रतीत होने पर एक हरियाणा नंबर की कार को रूकवा कर तलाशी ली तो कार में 18 लाख रुपए की नकदी मिली। कार सवार लोगों से नकदी के बारे में पूछा तो वे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने नकदी को जप्त कर कार सवार 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार कार सवार तीनों लोग हरियाणा के झज्जर से टोंक जा रहे थे। जिनसे पूछताछ में सामने आया है कि उनका टोंक जिले में ईंट का भट्टा है और वह मजदूरों को पेमेंट करने के लिए कैश लेकर जा रहे थे, लेकिन उनके पास कैश का कोई प्रूफ नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने आयकर विभाग को कैश मिलने की सूचना दी है। अब आयकर विभाग इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करेगा।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव को लेकर दौसा जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा जिले भर में 14 चैक पोस्ट बनाकर वाहनों की सघन तलाशी ले रही है। वहीं एसपी वंदिता राणा ने बताया जिले में चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शिता से कराने के लिए पुलिस की पैनी नजर है।
