• October 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी देंगे गोरखपुर को वंदे भारत का उपहार

 प्रधानमंत्री मोदी देंगे गोरखपुर को वंदे भारत का उपहार

शुक्रवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर नए भारत के सामर्थ्य की प्रतीक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गोरखपुर को भव्य उपहार देंगे। यह पूर्वोत्तर रेलवे के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ के अवसर पर राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।

बतौर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गोरखपुर को उनके हर दौरे पर उपहार मिलता रहा है। वह यहां खाद कारखाना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) व रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (आरएमआरसी) की सौगात पहले ही दे चुके हैं। 22 जुलाई 2016 को उन्होंने यहां एम्स व खाद कारखाना का शिलान्यास किया था, जबकि इन दोनों बड़ी परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 07 दिसंबर 2021 को इन दोनों के साथ आरएमआरसी का भी लोकार्पण किया था। यही नहीं, पूरे देश के किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान योजना की शुरुआत भी उन्होंने 24 फरवरी 2019 को बाबा गोरखनाथ की धरती से ही की थी। उपहारों की इस श्रृंखला में प्रधानमंत्री के 07 जुलाई के दौरे पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का नाम भी जुड़ जाएगा।

साकार होगा सुनहरा सपना

वास्तव में गोरखपुर से वंदे भारत एक्सप्रेस की सुविधा सुनहरे सपने के साकार होने जैसा है। वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर को वाया अयोध्या लखनऊ तक कनेक्ट करेगी। इससे अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों तथा प्रदेश की राजधानी की सैर करने वालों को काफी सुविधा होगी और दूरी तय करने में उनका समय काफी बचेगा। वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी रूप से डिजाइन व निर्मित किया गया है। यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह उपयोगकर्ताओं को वायुयान की यात्रा सदृश तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी। जिसमें वाई-फाई की भी सुविधा है। गोरखपुर से लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने के लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *