PM Modi Varanasi visit Live: वाराणसी वर्ल्ड टीबी समिट में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंच गए हैं। इसके पहले वह गत वर्ष नवंबर में ‘काशी-तमिल संगमम्’ में आए थे। उनके आगमन के मद्देनजर काशी सजधज कर तैयार हो चुकी है। लगभग एक दर्जन चौराहों और सड़कों को भगवा झंडों और हरे-भरे पेड़ों, फूलों से सजाया गया है। पहली बार वासंतिक नवरात्र में पीएम काशी को 1779.66 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। उनमें कैंट स्टेशन से गोदौलिया चौराहे तक रोपवे ट्रांसपोर्ट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सहित कई महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में तीन दिवसीय ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करेंगे।
पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे गए हैं। वर्ल्ड टीबी समिट को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख संबोधित कर रहे हैं।
पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंच चुके हैं। यहां अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर ‘रुद्राक्ष’ में तीन दिवसीय ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ का शुभारंभ करें
पीएम मोदी बावतपुर एयरपोर्ट से सेना के हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के ग्राउंड में जनसभा को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय काशी दौरे पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। यहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
पीएम मोदी थोड़ी देर में वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं।
सीएम योगी पीएम मोदी के स्वागत के लिए वाराणसी पहुंच गए हैं। पीएम मोदी सुबह करीब 10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 10.30 बजे प्रधानमंत्री रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12 बजे संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित समारोह में रोपवे सहित 1780 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा