पिस्टल लहराते वायरल वीडियों के मामले में दो युवक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते हुए वायरल वीडियों की जांच व सत्यापन के बाद एसपी कांतेश कुमार के निर्देश पर रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में आदापुर थाना पुलिस ने दो युवको को बड़ा औरैया से गिरफ्तार किया है।
पकड़े गये दोनो युवक पूर्वी चंपारण जिले के आदापुर थाना क्षेत्र निवासी दिलशेद आलम एव समीर अंसारी उर्फ मुन्ना के है। इस संदर्भ में आदापुर थाना में कांड दर्ज कर वायरल वीडियों में दिख रहे एक अन्य युवक की गिरफ्तारी एवं पिस्टल की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। छापेमारी टीम में डीएसपी धीरेन्द्र कुमार के अलावे आदापुर थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा,एसआई कन्हैया सिंह व आदापुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
