अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत जांच शुरु
पचोर थाना क्षेत्र में तलेन रोड़ स्थित ग्राम चैमा जोड़ के समीप शुक्रवार तड़के तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 45 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार तलेन रोड़ स्थित ग्राम चैमा जोड़ के नजदीक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार रामप्रसाद(45) पुत्र हीरालाल लववंशी निवासी अभयपुर राजगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।




