पीसीएस-जे की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस (जे) 2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम मंगलवार की देर शाम वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। जिसमें 303 पदों के लिए 959 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।
आयोग की वेबसाइट के अनुसार साक्षात्कार की तिथि बाद में घोषित की जायेगी। इसकी प्रारम्भिक परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को कराई गयी थी। इसमें 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 16 मार्च, 2023 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। उसमें कुल 3102 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद मुख्य परीक्षा 23 से 25 मई को हुई। इस परीक्षा के लिए लखनऊ और प्रयागराज में सेंटर बनाये गये थे और 3019 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।



