पवन सिंह का गाना ‘भोला जी के टोला’ ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

भोजपुरी संगीत जगत में अपनी गायकी से सबों के दिलोदिमाग पर राज करने वाले स्टार पवन सिंह का नया सावन स्पेशल गाना ‘भोला जी के टोला’ ने रिलीज के साथ धमाल मचा दिया है। गाने में पवन सिंह भगवान शिव के दर पर जाने की अपील करते नजर आए हैं, जो श्रद्धालुओं को बेहद पसंद भी आ रहा है। यह गाना जानी-मानी म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है। गाने को महज कुछ ही समय में लाखों के व्यूज मिल चुके हैं और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है।
पवन सिंह जब भी कोई नया गाना और फिल्म लेकर आते हैं, उनके फैंस टूट पड़ते हैं और उनके प्रोजेक्ट को खूब इन्जॉय करते हैं। यही वजह है कि जब उनका गाना ‘भोला जी के टोला’ रिलीज हुआ, इस गाने को भी लोगों ने खूब पसंद किया। कहा जा रहा है कि यह गाना भी रिकार्ड बनाएगा।
पवन सिंह कहते हैं कि उन्होंने यह गाना भगवान शिव के भक्तों के लिए निःस्वार्थ भाव से बनाया है। इसलिए बस सबों का आशीर्वाद चाहिए। पवन सिंह ने कहा कि सावन एक विशेष महीना होता है। भोले बाबा के लिए गीत गुनगुना मुझे अच्छा लगता है। इसलिए हर साल मैं एक से बढ़ कर एक गाना लेकर आता हूँ और आगे भी आता रहूँगा।
आपको बता दें कि गाना ‘भोला जी के टोला’ को पवन सिंह ने गाया है। इसके म्यूजिक वीडियो में बेबी काजल और पवन सिंह नजर आए हैं। इसके गीतकार विजय चौहान हैं, जबकि संगीतकार विकास यादव हैं। निर्देशक रवि पंडित हैं।
