पटवारी पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत लेता गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की करौली टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए डांडा तहसील मासलपुर जिला करौली के पटवारी रामसहाय कुशवाहा को परिवादी से पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिदेशक राजीव शर्मा ने बताया कि करौली टीम को परिवादी शिकायत दी कि विवादित जमीन पर फसल काटने देने की एवज में पटवारी रामसहाय कुशवाह एक लाख रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। एसीबी करौली टीम के पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी रामसहाय कुशवाह को पच्चीस हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।




