• January 3, 2026

नौजवानों के रोजगार के लिए जेल जाने को कार्यकर्ता तैयार: आदर्शपाल

 नौजवानों के रोजगार के लिए जेल जाने को कार्यकर्ता तैयार: आदर्शपाल

हरियाणा में युवाओं के रोजगार को लेकर आम आदमी पार्टी जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी और पार्टी के कार्यकर्ता जिले में शहरों के मुख्य चौकों पर खड़े होकर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार की आवाज को उठाएंगे। यह बात आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री आदर्श पाल ने गुरुवार को जिला कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कही।

संगठन मंत्री आदर्श पाल ने बताया कि शुक्रवार को आआपा जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी। पार्टी के कार्यकर्ता जिले में मुख्य चौकों पर खड़े होकर हरियाणा के युवाओं के रोजगार की आवाज उठाएगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को आआपा के कार्यकर्ताओं ने करनाल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आवास का घेराव किया और युवाओं के रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता नौजवानों के रोजगार के लिए पुलिस की लाठियां से नहीं डरेंगे और जेल जाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का हर युवा सड़कों पर है और बेरोजगारी के कारण त्रस्त है। बेरोजगारी के कारण युवा नशे और डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। आज हर घर में मां-बाप भी परेशान है क्योंकि उनके घर का चिराग बेरोजगारी के कारण नशे और अपराध की तरफ चल पड़ा है और आत्महत्या करने के बारे में सोचने लगा है। रोजगार न मिलने से युवा विदेश जाने को मजबूर है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में दो लाख से ज्यादा स्वीकृत पद खाली पड़े हैं। जिन पर हरियाणा सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। ग्रुप सी के 12 हजार पदों के लिए भी भर्ती में गड़बड़ी को लेकर एचएसएससी के बाहर भी युवा आंदोलन कर रहे है लेकिन सरकार युवाओं की भर्ती को लेकर गंभीर नहीं है। लगभग 30 बार पेपर लीक हो चुका है। इस मौके पर अनिल प्रजापति जिला मीडिया प्रभारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *