• October 22, 2025

धूप से बचने सड़क में लगाया पंडाल, हो रही सराहना

 धूप से बचने सड़क में लगाया पंडाल, हो रही सराहना

चिलचिलाती गर्मी में किसी स्थान पर कुछ सेकेंड खड़ा होना किसी सजा से कम नहीं है। सड़क में वाहन चला रहे लोगाें को सिग्नल में कुछ सेकेंड नहीं एक से डेढ़ मिनट तक मजबूरन खड़ा होना पड़ता है। तेज गर्मी में वाहन चालकों को राहत देने के उद्देश्य से शहर के एक व्यवसायी ने जिला प्रशासन की अनुमति से शहर के मकई चौक के पास दो स्थानों पर पंडाल लगाया है, जिससे वाहन चालकों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। इस नेक पहल की लोग खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।

चौक चाैराहों पर सुगम यातायात व्यवस्था काे लेकर सिग्नल लगाए गए हैं। सिग्नल चालू-बंद होने की स्थिति में लोगों को वाहन को रोककर खड़ा होना पड़ता है। भीषण गर्मी को देखते हुए चौक में लगे ट्रेफिक सिग्नल पर रूकने वाले वाहन चालकों को छाया देने पंडाल लगाया गया है, जिससे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिल रही है। लगातार बढ़ रही गर्मी व उमस से लोग हलाकान हो रहे हैं। ऐसे में भरी दोपहरी में सड़क पर निकलना व सिग्नलों में रूकना वाहन चालकों के लिए काफी तकलीफदेह है। शनिवार से नौतपा की शुरूआत हो गई है। पहले दिन दिन का तापमान 40 डिग्री तक रहा। ऐसी हालत में सिग्नल बदलने का इंतजार करते खड़े वाहन चालकों को धूप में तपने के अलावा कोई चारा नहीं रहता। वाहन चालकों को भीषण गर्मी से राहत देने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा मकई चौक के सिग्नल पर दोनों तरफ वाहन चालकों के रूकने के लिए शांति किराया भंडार के संचालक मोती लुनिया के सहयोग से टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था की गई है। रेड सिग्नल होने पर रूकने वाले वाहन चालकों से इस छांव से बड़ी राहत मिल रही है। वाहन चालक व बस में सवार यात्री प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास की सराहना कर रहे हैं। सड़क पर टेंट लगने का दूसरा फायदा यह देखा गया कि सभी वाहन टेंट के नीचे ही खड़े हो रहे हैं। शांति किराया भंडार के संचालक मोती लुनिया का कहना है कि मकई चौक के सिग्नल पर अपनी ओर से पर्दा लगाया है। शहर के बाकी चौक के लिए अन्य व्यवसायियों को सामने आना चाहिए। शहर के निवासी ज्ञानेश्वर सिन्हा, पंकज साहू ने कहा कि इस तरह के सराहनीय कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। अन्य चौक में भी पंडाल लगाया जाए।

डीएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि कलेक्टर व पुलिस विभाग की पहल पर मोती लुनिया ने टेंट की व्यवस्था की है। इसी तरह अन्य चौक में भी छाया के लिए प्रयास किया जाएगा। मालूम हो शहर के व्यस्ततम चौक में से एक रत्नाबांधा चौक में सिग्नल चालू-बंद होने की स्थिति में यहां चारों दिशाओं में काफी संख्या में वाहनों की कतार लग जाती है। सिग्नल बंद चालू होने की स्थिति तक लोग तेज धूप के नीचे खड़े ही रहते हैं। इस चौक के अलावा आंबेडकर चौक में भी पंडाल लगाया जाना चाहिए ताकि अन्य लोगों को राहत मिल सके।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *