• October 17, 2025

पंचायत मंत्री ने छह करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

 पंचायत मंत्री ने छह करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा है कि गांव के चहुंमुखी विकास के लिए सरकार ने योजनाओं को धरातल पर लागू कर नागरिकों को लाभ पहुंचाया है। कैबिनेट मंत्री ने मंगलवार को गांव बुआन, बोस्ती, ढाणी भोजराज, ढाणी सांचला, भट्टू, ढाणी डुल्ट, डुल्ट, जांडली कलां व खुर्द, चंद्रवाल, नाढोड़ी, घोटडू, धोलू, टिब्बी व रहन खेड़ी में छह करोड़ रुपये की लागत की 40 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

कैबिनेट मंत्री ने जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि गांवों में जरूरत के कामों को प्राथमिकता से पूरा कर देने मात्र से ही धीरे धीरे गांव विकसित हो जाएंगे लेकिन जरूरत प्राथमिकता तय करने की है।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर चल रही विकास यात्रा प्रदेश के विकास की बुनियाद को और अधिक सशक्त करेंगी। उन्होंने कहा कि शहरों की तर्ज पर अब गांवों में भी सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं। हरियाणा सरकार पहले बड़ी आबादी वाले गांवों से इस योजना की शुरूआत की थी, अब मांग अनुसार अन्य स्थानों पर भी इन्हें बनवाया जाएगा।

बबली ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण आंचल में बसने वाले नागरिकों को शहरी क्षेत्र की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। गांवों में विकास कार्यों को गली-नालियों तक ही सीमित न रखते हुए अनेक अनूठे कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इनमें अमृत सरोवर, ग्रे-वाटर मैनेजमेंट, ई-लाईब्रेरी, इंडोर व आउटडोर जिम, सामुदायिक केंद्रों का निर्माण, सीसीटीवी कैमरे, अत्याधुनिक स्ट्रीट लाईट, आधुनिक पार्क व व्यायामशालाएं, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन, महिला सांस्कृतिक केंद्र जैसी अनेक पहल की गई हैं। उन्होंने ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, वे उनके सामने रख सकते हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्याएं उनके समक्ष आएंगी, प्रमुखता से उनका निवारण किया जाएगा।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *