क्रिकेट मैच देखने गये झगड़े में दो भाईयों पर कुल्हाड़ी-डंडों से हमला
क्रिकेट मैच देखने गए युवक व उसके भाई पर कुल्हाड़ी, लाठी व डंडों से जानलेवा हमला करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। दोनों घायलों को अस्पताल में ईलाज के भर्ती करवाया गया है। चांदहट थाना पुलिस ने मंगलवार को उनके पिता की शिकायत पर 4 नामजद सहित 10-12 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार लाडियाका गांव निवासी रमेशचंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा कपिल गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के चल रहे क्रिकेट मैच को देखने के लिए गया था। उसी दौरान वहां मौजूद गांव के ही निवासी विनोद ने बिना किसी बात के उसके बेटे को लात-घुसों से पीट दिया। इसके बारे में उसके बेटे कपिल ने अपने बड़े भाई महेंद्र को झगड़े के बारे में बताया तो महेंद्र विनोद को समझाने के लिए उसके घर गया।
आरोप है कि रास्ते में उसके बेटे महेंद्र को गांव के ही निवासी विनोद, विष्णु, सोनू व बिंटो ने घेर कर उस पर कुल्हाड़ी, लाठी, डंडा व लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़े का शोर सुनकर वहां गांव के लोग पहुंच गए तो आरोपी उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडित घायल के पिता के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर 4 नामजद सहित 10-12 अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।






