• January 1, 2026

महिला को बेहोश करके की लूटपाट

 महिला को बेहोश करके की लूटपाट

पलवल में अस्पताल से दवाई लेकर लौट रही एक बुजुर्ग महिला को तीन युवकों ने अचेत कर लूट का शिकार बना लिया। ये महिला से 8 हजार रुपए और सोने के आभूषण लूट कर ले गए। महिला को अचेतावस्था में नेशनल हाईवे-19 पर खाली प्लाट के पास छोड़कर फरार हो गए। ऑटो वालों ने महिला के परिजनों को उसके पास मिले मोबाइल फोन से कॉल कर घटना की जानकारी दी। कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मीसा गांव निवासी कश्मीरी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी उंगली टूटी हुई है, जिसे दिखाने के लिए वह एक निजी अस्पताल गई थी। अस्पताल से दवाई लेने के बाद वापस अपने घर जाने के लिए पैदल-पैदल नेशनल हाईवे-19 पर आ रही थी। इसी दौरान उसके साथ एक लड़का चलने लगा। कुछ दूरी पर दूसरा व फिर तीसरा लड़का उसके साथ आ गया।

महिला ने बताया कि इसी दौरान एक लड़के ने हाथ में पकड़ी एक थैली में फूंक मारी तो महिला को दिखाई दिया की उसमें आग लगी है और महिला उसके बाद अचेत हो गई। जिसके बाद आरोपी युवक अचेत अवस्था में उसके पास से आठ हजार रुपए नकद व कानों में पहने सोने के कुंडलों को लेकर फरार हो गए। महिला जब होश में आई तो वहां पास में ही एक ऑटो बनाने की दुकान पर मौजूद लोगों से बात की। उनसे उक्त लड़कों के बारे में पूछा तो कहने लगे कि हम तो आपके साथी समझ रहे थे, क्योंकि आप उनसे बातें कर रही थी। महिला ने कहा कि उसे कुछ नहीं पता वे कौन थे और कहां गए। उन्होंने बताया कि तीनों लड़के एक सिलेटी रंग की कार में सवार होकर फरार हो गए। उन्होंने महिला को पानी पिलाया और उसके मोबाइल से इसकी सूचना उसके बेटे को देकर मौके पर बुलाया। बेटे के साथ जाकर महिला ने इसकी शिकायत कैंप थाना पुलिस को दी

कैंप थाना के पुलिस जांच अधिकारी सुभाष के अनुसार ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीडिता महिला के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *