सीमापर से आया एक और ड्रोन, 42 करोड़ की हेरोइन व अफीम बरामद
बीएसएफ ने सीमा पार से ड्रोन की घुसपैठ को असफल बनाते हुए एक ड्रोन और उससे बंधी हेरोइन व अफीम को बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये आंकी गई है। बरामद ड्रोन को एफएसएल जांच के लिए भेज दिया है।
बीएसएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ को ड्रोन के भारतीय सरहद में आने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। यह ड्रोन अमृतसर के सरहदी गांव हरदो रत्न से जब्त किया गया है। यह एक बड़ा ड्रोन है, जो भारी खेप को भी उड़ा कर सरहद पार करवाने में सक्षम है। इस ड्रोन के साथ 6.3 किलोग्राम हेरोइन की खेप बंधी हुई थी। जिसकी इंटरनेशनल वैल्यू 42 करोड़ के करीब आंकी गई है। वहीं इस खेप में अफीम को भी जब्त किया गया है, जिसका वजन 60 ग्राम था। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।




