• October 18, 2025

वन महोत्सव व परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन

 वन महोत्सव व परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन

बाला जी पार्क रेजीडेंट वेल्फेयर सोसायटी सेक्टर-14 के तत्वावधान में बाला जी पार्क में सोमवार को वन महोत्सव व परिवार मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के प्रधान राजेश गोयल ने की।

पार्क में पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने निकाय मंत्री का स्वागत किया। वेदप्रकाश जैन, छबील दास केडिया, लीलाधर सोनी, डॉ. सुशील गुप्ता, राकेश जिंदल व पार्षद प्रतिनिधि प्रवीण केडिया ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर सेक्टरवासियो ने निकाय मंत्री के सम्मुख अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि बरसात के समय आसपास के क्षेत्र का पानी बाला जी पार्क व गलियों में एकत्रित हो जाता है जिसके लिए एक हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया जाए। कॉलोनीवासियों ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि पार्क में बेंच और लगवाए जाएं, पैदल पथ की टाइलें टूटी हुई हैं, उन्हें ठीक करवाया जाए, झूलों की रिपेयर करवाई जाए, बरसात के दिनों में नाले जाम हो जाते हैं, उनकी सफाई करवाई जाए।

इस अवसर पर डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि मोहल्लों व कॉलोनियों में इस तरह के परिवार मिलन कार्यक्रमों से आपसी प्रेम, सौहार्द व मैत्री भाव बढ़ता है। हमें मिलजुल कर अपने सभी उत्सवों को सामूहिक रूप से मनाना चाहिए। इस अवसर पर निकाय मंत्री ने दो लाख रुपये की अनुदान राशि भी समिति को पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पार्क के रखरखाव, सौंदर्यीकरण का काम कॉलोनीवासी ही मिलजुल कर अच्छी तरह से कर सकते हैं। मुख्य मार्गों की तरह पार्क में भी तिरंगा लाइटिंग कर पार्क की सुंदरता बढ़ाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि नगर के लगभग 300 पार्कों में यह पार्क भी प्रतिस्पर्धा में आगे आ सकता है। निकाय मंत्री ने पार्क में पौधरोपण भी किया।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *