• October 17, 2025

पाकिस्तान में चल रहा है खुला खेल, हजारों आतंकी ले रहे ट्रेनिंग; जयशंकर बोले- घुसकर मारेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चेताया है कि आतंकवादी हमलों से अगर उकसाया गया तो भारत अबकी बार पाकिस्तान में घुसकर हमला करेगा। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले जैसी जघन्य घटनाओं के मामले में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी। पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के एक महीने बाद यूरोप की यात्रा पर गए जयशंकर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ‘हजारों’ आतंकवादियों को ‘खुले में’ प्रशिक्षित कर रहा है और उन्हें भारत में ‘उतार रहा’ है।

उन्होंने समाचार संस्था ‘पोलिटिको’ से सोमवार को कहा, ‘‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए हमारा उन्हें संदेश है कि अगर आप अप्रैल में की गई बर्बर हरकतों को जारी रखते हैं, तो आपको जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा और यह जवाबी कार्रवाई आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी नेतृत्व के खिलाफ होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें परवाह नहीं है कि वे कहां हैं। अगर वे पाकिस्तान में अंदर हैं, तो हम पाकिस्तान में अंदर तक जाएंगे।’’

पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव

गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने छह-सात मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों पर सटीक हमले किए। इसके बाद भारत और पाकिस्तान में चार दिन तक सैन्य संघर्ष उपरांत 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य परिचालन महानिदेशकों की वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। जयशंकर ने चेतावनी दी कि संघर्ष के मूल कारण जस के तस हैं।

आतंकवाद को शासन का साधन बनाए बैठा है पाकिस्तान

‘पोलिटिको’ ने उनके हवाले से कहा, ‘‘यह (पाकिस्तान) एक ऐसा देश है जो आतंकवाद को शासन की नीति के साधन के रूप में इस्तेमाल करने में लिप्त है। यही पूरा मुद्दा है।’’जब उनसे पूछा गया कि क्या पिछले महीने युद्ध छिड़ने की वजह बनने वाली स्थितियां अब भी मौजूद हैं, तो उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप आतंकवाद के प्रति प्रतिबद्धता को तनाव का स्रोत कहते हैं, तो निश्चित रूप से ऐसा है।’’नुकसान के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि संबंधित अधिकारी तैयार होने पर इस मामले पर बात करेंगे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *