• December 29, 2025

देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मॉडर्न ने आयोजित की गणित ऑलम्पियर्ड, जुटे डेढ़ हजार प्रतिभागी

 देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर मॉडर्न ने आयोजित की गणित ऑलम्पियर्ड, जुटे डेढ़ हजार प्रतिभागी

विद्यार्थियों की गणितीय शक्ति एवं तार्किक चिंतन क्षमता के स्तर की जांच एवं उच्च प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मॉडर्न शैक्षणिक समूह की विभिन्न संस्थाओं के द्वारा देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर द्विस्तरीय मैथेमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया। जिसका प्रथम चरण (प्री-एग्जाम) देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती के पावन अवसर पर 03 दिसंबर 2023, रविवार को आयोजित की गई।

इस परीक्षा में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल न्यू एरिया, मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज एवं मॉडर्न इंग्लिश स्कूल बिहारशरीफ के लगभग डेढ़ हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

परीक्षा पूर्व सभी प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि मैथेमैटिक्स ओलंपियाड जैसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के सम्मिलित होने से उनकी तार्किक क्षमता एवं गणितीय अभिरुचि में वृद्धि होती है। बच्चों को अपने स्तर के साथ अपनी खूबियों एवं खामियों का पता चलता है। इस प्रतियोगिता में प्रश्नों की प्रकृति एवं स्तर बिल्कुल वैसा ही रखा गया है जैसा आईआईटी, एनडीए सहित अन्य प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षाओं का होता है। इससे विद्यार्थियों में उन प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नों से जूझने की प्रवृत्ति जागेगी एवं उनकी तैयारियों के लिए उचित वातावरण का निर्माण हो सकेगा।

इस मैथेमैटिक्स ओलंपियाड का आयोजन मॉडर्न ग्रुप के गणित विभाग के द्वारा किया गया, जिसका दिशानिर्देशन विभागाध्यक्ष सुजय कुमार ने किया ।

उन्होंने परीक्षा एवं उसके प्रश्नपत्र के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि यह परीक्षा 7वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए वर्गवार आयोजित की गई है, जिसमें प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग स्तर के प्रश्न रखे गए हैं। इस ओलंपियाड में गणितीय संक्रियाओं एवं मानसिक अभियोग्यता के कुल 40 बहुविकल्पीय प्रश्नों को रखा गया, जिसे हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया गया। बच्चों के द्वारा ओएमआर पर उत्तर अंकित किया गया है। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक जोड़ने एवं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटने का प्रावधान किया गया है।

परीक्षाफल 08 दिसंबर 2023, शुक्रवार को प्रत्येक विद्यालय के सूचना-पट्ट पर प्रकाशित किया जाएगा। इसमें सफल प्रतिभागियों को ओलंपियाड के अगले चरण- मेंस परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। मेंस परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत भी किया जाएगा।

परीक्षा-हॉल से निकलते हुए प्रतिभागियों से बात करने पर मिली-जुली प्रतिक्रिया प्राप्त हुई। कुछ बच्चों ने प्रश्नों के स्तर को कठिन तो कुछ ने आसान भी बताया। कुछ विद्यार्थियों का कहना था कि प्रश्न तो अच्छे थे, पर समय के अभाव के कारण उनसे कुछ प्रश्न छूट गए। कुछ बच्चों ने रीजनिंग के प्रश्नों को आसान एवं मजेदार बताया। प्रतियोगिता में सम्मिलित कई विद्यार्थी अपने रिजल्ट के प्रति आश्वस्त भी दिखे।

इस प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन में मॉडर्न के गणित शिक्षकों इंद्रजीत मिश्रा, एस. के. वर्मा, रौशन मिश्रा, धरमप्रकाश, प्रवीण कुमार सिंह, सिद्धनाथ, सोनू कुमार, विक्रम विकास, अमित पाठक, कम्प्यूटर शिक्षकों अभिषेक कुमार, दीपक प्रुष्टि सहित अन्य शिक्षकों विजय कुमार अकेला, बशीर खान, ललन कुमार, कुणाल कुमार, धीरज कुमार, वंदना कुमारी, श्रुतिगीति डाकुआ, नूतन कुमारी, अनीता कुमारी आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *