ट्रेन से गांजा समेत तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से जीआरपीएफ की टीम ने आज गांजा समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जीआरपीएफ प्रभारी ने शुक्रवार को बताया कि गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर नियमित तलाशी के दौरान रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन नंबर 12423 डाउन राजधानी एक्सप्रेस से एक तस्कर को 25 किग्रा से अधिक गांजा समेत गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर उपेंद्र कुमार गोस्वामी (भोजपुर, बिहार) के पास से बैग में भरकर रख गए तीन पैकेट गांजा बरामद किया गया है। आरोपित ट्रेन के जरिए डिमापुर से पटना जा रहा था। इस मामले में रेलवे पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिक की दर्ज कर तस्कर से सघन पूछताछ की जा रही है।




