पिकअप वाहन से क्रूरतापूर्वक भरे गौवंश जब्त, एक गिरफ्तार
देहात ब्यावरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार की रात हाइवे स्थित अस्पताल तिराहा के समीप से घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा, तलाशने पर वाहन में दो बैल मिले, जिन्हें कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। वहीं मौके से वाहन चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चालक के खिलाफ पशु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार की रात हाइवे स्थित अस्पताल तिराहा के समीप से घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 06 जीए 2837 को पकड़ा, तलाशी पर वाहन से दो गौवंश मिले वहीं मौके से गब्बरसिंह (32)पुत्र कालूसिंह सौंधिया निवासी धान्याखेड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चार लाख रुपए कीमती पिकअप वाहन और आठ हजार के गौवंश जब्त कर धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया और पूछताछ शुरु की।




