बुजुर्ग पिता ने बेटे पर लगाया मारपीट व घर से भगाने का आरोप

सुठालिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गढ़ में रहने वाले 60 वर्षीय व्यक्ति ने बेटे पर घर में नही रखने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित बेटे के खिलाफ वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम पहाड़गंज निवासी गजाधर(60) पुत्र मांगीलाल अहिरवार ने बताया कि बेटा भारतसिंह घर में नही रख रहा है, विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और घर से भगा दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 24 अभिभावक वरिष्ठ नागरिक देखभाल एवं कल्याण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
