बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत दिलाया गया शपथ

बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सुखदेवनगर थाना में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत बुधवार को शपथ दिलाया गया। इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों,समाजसेवियों ने अपने अपने क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त बनाने का कार्य करने और क्षेत्र के बाल विवाह रोकथाम करने में सहयोग करने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम को सत्यार्थी फाउंडेशन और चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन रांची के तत्वधान में किया गया।इस कार्यक्रम में चाइल्ड राइट्स फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ कुमार, चंदन कुमार,संगीत कुमारी,अंशू कुमारी,अभिषेक कुमार,दीपक कुमार ठाकुर,अनुज कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार और सुखदेवनगर थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे।
