राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शामिल हो रहे हैं एनएसएस स्वयंसेवक शिव कुमार

राष्ट्रीय साहसिक शिविर के लिए जीडी कॉलेज बेगूसराय से राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक शिव कुमार का चयन किया गया है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा चयनित स्वयंसेवकों को दस दिवसीय इस साहसिक, रोमांचक एवं शिक्षाप्रद शिविर में शिव कुमार सोमवार से शामिल हो गया।
गणेश दत्त महाविद्यालय (जीडी कॉलेज) के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एवं सेहत केन्द्र के जिला नोडल ऑफिसर डॉ. सहर अफरोज ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाईड स्पोर्ट्स पोंगडैम द्वारा इस राष्ट्रीय साहसिक शिविर को हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया गया है जिसमें पूरे बिहार से दस लड़के एवं दस लड़कियों का चयन किया है।
जिसमें से गणेश दत्त महाविद्यालय से एक स्वयंसेवक शिव कुमार का चयन हुआ। यह ललित नारायण मिथिला विश्वविधालय दरभंगा तथा गणेश दत्त महाविद्यालय बेगूसराय के लिए गर्व की बात है। सेहत केंद्र प्रमुख सुमित कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के पोंगडैम में आज 27 नवम्बर से छह दिसम्बर तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय साहसिक शिविर में शिव कुमार आज से भाग ले रहे हैं, यह गर्व की बात हैं।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. राम अवधेश कुमार एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. कमलेश कुमार ने कहा हैं कि एनएसएस स्वयंसेवक शिव कुमार बीते कुछ वर्षों से प्रोग्राम ऑफिसर की लगन और स्वयं की मेहनत से कॉलेज को राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्राचीन भारतीय इतिहास एवं पुरातत्व विभागाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभूषण प्रसाद सिन्हा, प्रो. डॉ.अमिय कृष्ण, डॉ. कुंदन कुमार, डॉ. अब्दुल्लाह, डॉ. जिकरुल्लाह एवं डॉ. संध्या कुमारी ने शिव कुमार को शुभकामनाएं दी है।
