अब आप पर्वतों की रानी मसूरी भी वायुसेवा से जा सकेंगे

उत्तराखंड में यात्रा को आसान करने के लिए वायुसेवा का उपयोग किया जा रहा है। अब हेलीकाप्टर से पर्वतों की रानी मसूरी की भी सैर हो सकेगी।
बुधवार को यह जानकारी डीसीए सचिव सी रविशंकर ने सचिवालय में दी। उन्होंने बताया कि देहरादून से मसूरी जाना आसान होगा। उड़ान योजना के तहत अब आप हेलीकॉप्टर से मसूरी की सैर कर सकेंगे। डीसीए सचिव सी रविशंकर ने बताया कि उड़ान योजना के तहत मसूरी में भूमि का चयन किया जा रहा है इसके लिए एक विभाग से भूमि ली जा रही। उन्होंने कहा कि जैसे ही यह कार्य पूरा होगा, यह सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी।
