तहसील कार्यालय में अब फिर बढ़ी चहल-पहल

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब फिर से शासकीय कार्यालयों में चहल-पहल बढ़ गई है। चुनावी आचार संहिता खत्म होने के बाद धमतरी के तहसील कार्यालय में विभिन्न दस्तावेजी कार्यों को लेकर लोग पहुंच रहे हैं।
धमतरी तहसील के अंतर्गत धमतरी शहर के अलावा आसपास के गांव से भी लोग विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचते हैं। हाल के दिनों में चुनावी आचार संहिता लगने के कारण कई कार्य संपादित नहीं हो पा रहे थे। चुनाव संपन्न होने के बाद आचार संहिता भी खत्म कर दी गई है, इसके बाद से अब शासकीय कार्यालय में कामकाज होने लगा है।
11 दिसंबर को धमतरी तहसील कार्यालय में जमीन नामांतरण, बंटवारा नामा सहित विभिन्न कार्यों को लेकर लोग पहुंचे। ग्राम साेरम से पहुंचे बसंत कुमार साहू ने कहा कि चुनावी आचार संहिता के कारण उनका कार्य अटक गया था, अब जाकर कार्य शुरू हुआ है। ग्राम नवागांव के राजेश साहू ने बताया कि वे भी जमीन नामांतरण के एक मामले को लेकर यहां पहुंचे हैं। कार्य संपादित होने वाला था, तब चुनावी आचार संहिता लग गई। इसके कारण उनका कार्य नहीं हो पा रहा था। जगत कुमार साहू ने बताया कि वे रजिस्ट्री कार्य को लेकर यहां पहुंचे हैं। अधिकांश शासकीय कर्मचारी चुनावी ड्यूटी में व्यस्त थे।
तहसील कार्यालय के नोटरी प्रकाश सालुंके ने बताया कि चुनावी आचार संहिता के कारण कई कार्य पर रोक लगी हुई थी। जिले के आला- अधिकारी चुनाव ड्यूटी में संलग्न थे। अब अन्य दस्तावेज कार्य निपटा रहे हैं। मालूम हो कि धमतरी तहसील में प्रतिदिन 150 से 200 से अधिक लोग प्रतिदिन विभिन्न कार्यों को लेकर पहुंचते हैं। यहां मेला सा माहौल रहता है।
