घरेलू उपभोक्ता के लिए नहीं बढ़ेगी बिजली दर: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर में बढ़ोतरी नहीं की जाएगी। उन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कमर्शियल तथा इंडस्ट्रियल बिजली की दरें बढ़ाई जा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने हालांकि 300 मेगावाट बिजली रियायती दर पर असम को देने का आश्वासन दिया है। लेकिन, कितना तक बिजली केंद्र असम को दे सकता है इसकी समीक्षा की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 अक्टूबर तक राज्य में बिजली की किल्लत बनी रहेगी।
उल्लेखनीय की राज्य में बिजली की मांग में 23 फ़ीसदी की बढ़ोतरी होने के कारण बिजली की घोर किल्लत हो गई है।






