चुनाव से पहले नीतीश का ‘तोहफा बॉम्ब’: क्या ये 129 फैसले बिहार की सियासत का टर्निंग पॉइंट साबित होंगे?
पटना, 4 अक्टूबर 2025: चुनाव की घड़ी टिक-टिक कर रही है, और नीतीश कुमार ने आखिरी कैबिनेट से जनता को ‘सौगातों’ की भरमार कर दी—क्या ये 129 प्रस्ताव वोटरों का दिल जीत लेंगे, या महज चुनावी जुमला? शुक्रवार को हुई बैठक में DA बढ़ा, स्कॉलरशिप दोगुनी, वकीलों-बेरोजगारों को स्टाइपेंड—दिवाली-छठ से पहले ये घोषणाएं बिहार को नई उम्मीद जगाती हैं। लेकिन सवाल उठता है: क्या ये कदम विकास को गति देंगे, या सिर्फ वोट बैंक मजबूत करेंगे? चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंची, तारीखें तय होने को हैं। आइए, इन फैसलों की झलक देखें, जहां नीतीश की सरकार ने कर्मचारियों से किसानों तक सबका ख्याल रखा।
DA से स्कॉलरशिप तक, कर्मचारियों-छात्रों पर फोकस
नीतीश कैबिनेट की ये आखिरी बैठक रिकॉर्ड तोड़ साबित हुई—129 प्रस्तावों पर मुहर, जिनमें सबसे बड़ा तोहफा सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को। महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ाकर कुल 53% किया गया, जो 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इससे 7 महीनों के लिए 27 करोड़ रुपये का खर्च, कुल 52 करोड़ से ज्यादा फंड मंजूर। शिक्षा क्षेत्र में धमाका—कक्षा 1 से 10 तक गरीब बच्चों की स्कॉलरशिप दोगुनी कर 3 अरब रुपये मंजूर, ताकि आर्थिक कमजोरी न रुके पढ़ाई। महादलित और अल्पसंख्यक स्कूलों के शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकज शिक्षकों की सैलरी तीन गुना बढ़ाई। युवाओं के लिए बेरोजगार ग्रेजुएट्स को 2 साल तक मासिक 1000 रुपये भत्ता। वकीलों को भी सौगात—1 जनवरी 2024 के बाद रजिस्टर्ड युवा वकीलों को 3 साल तक 5000 रुपये मासिक स्टाइपेंड।
फिल्म संस्थान से एयरपोर्ट तक, इंफ्रा पर जोर
कैबिनेट ने विकास को नई गति दी—बिहार फिल्म एंड ड्रामा इंस्टीट्यूट की स्थापना मंजूर, जो राज्य में सिनेमा-नाटक प्रशिक्षण का केंद्र बनेगा। पर्यटन को बूस्ट: पटना के बांकीपुर बस स्टैंड पर 3.24 एकड़ जमीन पर 5-सितारा होटल के लिए कोलकाता की सर्गा होटल को LoA जारी, PPP मॉडल पर। गया के विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर का डिजाइन एक कंपनी को सौंपा, काशी विश्वनाथ की तर्ज पर फाइव-स्टार होटल जैसा विकास। हवाई संपर्क मजबूत: भागलपुर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के लिए 931 एकड़ भूमि अधिग्रहण पर 472 करोड़, सहरसा एयरपोर्ट रनवे विस्तार के लिए 12 एकड़ पर 147 करोड़ मंजूर। उद्योग पैकेज 2025: 100 करोड़ निवेश वाली इकाइयों को 10 एकड़ मुफ्त जमीन, 1000 नौकरियां देने पर। कृषि-ग्रामीण विकास में कई प्रस्ताव, IAS ट्रांसफर भी। ये कदम बिहार को इंफ्रा हब बनाएंगे, रोजगार बढ़ाएंगे।
महिलाओं को किस्त, मोदी की योजनाएं—तारीखों का इंतजार
बैठक से पहले नीतीश ने महिलाओं को सौगात दी—महिला रोजगार योजना की नई किस्त, 25 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार ट्रांसफर, कुल 250 करोड़। अब तक 1 करोड़ महिलाओं को लाभ, आगे 2-2 लाख की मदद का वादा। नीतीश बोले, “ये पैसा कारोबार बढ़ाएगा, महिलाएं हमारा साथ देंगी।” शुक्रवार को पीएम मोदी ने भी बिहार को तोहफा दिया—62,000 करोड़ की स्किल-रोजगार योजनाएं लॉन्च, पटना-दरभंगा ITI पर फोकस। ‘प्रधानमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता’ से 5 लाख युवाओं को 2 साल तक 1000 रुपये मासिक भत्ता व फ्री ट्रेनिंग। बिहार युवा आयोग का उद्घाटन भी। चुनाव आयोग की टीम पटना में तैयारियां जायजा ले रही, 6-7 अक्टूबर को तारीखें घोषित होने की उम्मीद।
