• October 18, 2025

नीतीश ही पीएम बनकर देश को साथ लेकर चल सकते : जमा खान

 नीतीश ही पीएम बनकर देश को साथ लेकर चल सकते : जमा खान

बीते 19 दिसम्बर को नई दिल्ली में संपन्न हुई आईएनडीआईए की चौथी बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद जदयू को बड़ा झटका लगा है। जदयू के मंत्री जमा खान ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि नीतीश ही पीएम बनकर देश को साथ लेकर चल सकते हैं।

नीतीश को पीएम मटेरियल बताने वाले बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ही हैं जो प्रधानमंत्री बनकर पूरे देश को साथ लेकर चल सकते हैं। सबकी बराबरी की बात और सबको सम्मान नीतीश कुमार ही दिला सकते है, इसमें कोई शक नहीं है। बेगूसराय में शराब माफिया द्वारा दारोगा की हत्या किए जाने पर मंत्री ने कहा कि अपराध पर चाहे जितना भी अंकुश लगा दिया जाए अपराध होते रहेंगे लेकिन रही बात कार्रवाई की तो कार्रवाई हो रही है और अपराधी किसी भी हालत में नहीं बचेंगे।

बैठक में खरगे का नाम प्रस्तावित करने जमा खान ने कहा कि पूरे देश की आम जनता में नीतीश कुमार को लेकर ललक थी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं और उनकी छवि बहुत अच्छी है। नीतीश कुमार की छवि को देखते हुए सभी लोगों उम्मीद थी कि उनके नेतृत्व में ही चुनाव होगा। यदि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होता है तो परिवर्तन की लहर रहेगी।

दूसरी ओर भाजपा ने भी नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार को दूध की मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया गया है। इसपर जमा खान ने कहा कि भाजपा के लोग तो कुछ न कुछ बोलते ही रहते हैं, यह कोई नई बात नहीं है। वो लोग तो ऐसी भाषा का इस्तेमाल ही करते रहते हैं, जिससे उन्हें मजा मिलता है। वो लोग जो बोलते हैं उसका जवाब हमलोगों को नहीं देना है। भाजपा को 2024 में जवाब मिल जाएगा।

आईएनडीआईए गठबंधन को लेकर भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू द्वारा कुत्ता की तरह लड़ने की बात कहने पर मंत्री जमा खान ने कहा कि यह राजनीति की संस्कारी भाषा नहीं है। बोलते हैं तो बोलते रहें। ऐसे लोगों को समय जवाब देगा। नीतीश कुमार के नेतृत्व में परिवर्तन की लहर बहेगी। नीतीश कुमार को किसी चीज की लालच नहीं है। उन्होंने कभी नहीं कहा है कि उन्हें कुछ बनना है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *