न्यूजर्सी में 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी में भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति गिरफ्तार
न्यूजर्सी में 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी में भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति गिरफ्तार
01HINT9 कोड से जारी समाचार के शीर्षक (न्यूजर्सी में 1.3 अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी में भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति गिरफ्तार) को रद्द कर इस शीर्षक- न्यूजर्सी में 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी में भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति गिरफ्तार – का प्रयोग करें।-संपादक
वाशिंगटन, 01 सितंबर (हि.स.)। न्यूजर्सी में एक भारतीय-अमेरिकी को तकनीकी सहायता कंपनी के घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है उसने सात हजार से अधिक लोगों को झांसा देकर उनसे लगभग 1.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर की धोखाधड़ी की।
मीडिया रिपोर्ट्स में गुरुवार को अमेरिका के वकील वकील फिलिप आर सेलिंगर के हवाले से कहा गया है कि सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर वित्तीय धोखाधड़ी की साजिश के मामले में आरोपित मनोज यादव नेवार्क संघीय अदालत में अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज जोस आर. अलमोंटे के समक्ष पेश हुआ। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि यादव इस धोखाधड़ी में व्यक्तिगत रूप से शामिल रहा।





