• October 15, 2025

नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र, ग्रह, लोगों, शांति और समृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आह्वानः जी20 शेरपा

 नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र, ग्रह, लोगों, शांति और समृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आह्वानः जी20 शेरपा

नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र को भारत में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में आधिकारिक तौर पर अपनाया गया है। इस पर जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने कहा कि नए भू-राजनीतिक पैरा आज की दुनिया में ग्रह, लोगों, शांति और समृद्धि के लिए एक शक्तिशाली आह्वान है। यह आज की दुनिया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दर्शाता है।

एक्स पर अमिताभ कांत ने कहा कि आज के युग को मानव-केंद्रित वैश्वीकरण के स्वर्ण युग के रूप में चिह्नित किया जाना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की जी20 प्रेसीडेंसी ने इस लक्ष्य की दिशा में अथक प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भारत की जी20 अध्यक्षता समावेशी, महत्वाकांक्षी, निर्णायक, कार्य-उन्मुख और यथास्थिति को चुनौती देने में निडर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने जी20 को अंतिम पड़ाव तक ले जाने के लिए नेताओं से कार्रवाई का पुरजोर आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि जी20 इतिहास में भारत की अध्यक्षता सबसे महत्वाकांक्षी रही है। 112 परिणामों और प्रेसीडेंसी दस्तावेज़ों के साथ हमने पिछले प्रेसीडेंसी से तीन गुना से अधिक महत्वपूर्ण कार्य किया है। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास, सतत विकास लक्ष्यों की प्रगति में तेजी लाना, स्थायी भविष्य के लिए हरित विकास समझौता और 21वीं सदी के अनुरूप बहुपक्षीय संस्थान और बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करने पर केन्द्रित रहा है।

अमिताभ कांत ने कहा कि जी20 घोषणा सभी विकासात्मक और भू-राजनीतिक मुद्दों पर शत प्रतिशत सर्वसम्मति के साथ ऐतिहासिक और पथप्रदर्शक रही है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में शनिवार को जी20 बैठक में नई दिल्ली लीडर्स घोषणापत्र को अपनाया गया। जी20 शिखर वार्ता के एक परिवार विषय के दूसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसकी घोषणा की।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *