188 लीटर नेपाली शराब और मोटरसाइकिल के साथ तस्कर गिरफ्तार
जिले की सिकटी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीती रात नेपाल से शराब की खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया।पुलिस ने उसके पास 188.7 लीटर नेपाली शराब एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में बड़ी संख्या में नेपाल निर्मित शराब पकड़ा जा रहा है।एसपी अमित रंजन के निर्देश पर बॉर्डर से लगे थाना पुलिस अलर्ट मोड में है और इसी के तहत गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई।पकड़ा गया तस्कर सिकटी थाना क्षेत्र के आमगाछी वार्ड संख्या 6 का रहने वाला है।शराब के खेप बरामदगी और तस्कर की गिरफ्तारी की पुष्टि सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने की है।