• October 19, 2025

नेपाल के प्रधानमंत्री एक साथ करेंगे अमेरिका व चीन का दौरा

 नेपाल के प्रधानमंत्री एक साथ करेंगे अमेरिका व चीन का दौरा

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचण्ड इस हफ्ते अमेरिका और चीन के दौरे पर निकलने वाले हैं। प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने एक कार्यक्रम के दौरान खुद यह जानकारी दी।

चितवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री प्रचण्ड ने इसी हफ्ते पहले अमेरिका और उसके बाद चीन जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिस तरह उनका भारत भ्रमण काफी फलदायी रहा और ऊर्जा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक समझौते पर सहमति बनी, उसी तरह चीन के भ्रमण में भी ऊर्जा के साथ कृषि क्षेत्र में बड़ा समझौता होने वाला है।

प्रधानमंत्री प्रचण्ड सबसे पहले न्यूयॉर्क में होने वाले सस्टेनेबल डवलपमेंट समिट 2023 में शामिल होने वाले हैं। 18-19 सितम्बर को होने वाले इस सम्मेलन में दुनिया के कई देशों के राष्ट्र प्रमुखों की उपस्थिति होने वाली है। विकासशील देश की तरफ कदम बढ़ा रहे नेपाल के लिए यह सम्मेलन काफी अहम रहने वाला है।

प्रधानमंत्री प्रचण्ड का 22 सितम्बर को न्यूयार्क में ही संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन निर्धारित है। हालांकि नेपाल की तरफ से एक दिन पूर्व ही समय देने का आग्रह किया गया है। क्योंकि इस सम्बोधन के तुरंत बाद प्रचण्ड के चीन के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है। 23 सितम्बर को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के उद्घाटन समारोह में प्रचण्ड को भी शामिल होना है।

चीन भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री प्रचण्ड चीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच भौतिक पूर्वाधार, कृषि, ऊर्जा, रक्षा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में समझौता करने की भी तैयारी है। चीन की तरफ से बीआरआई, जीएसआई जैसे रणनीतिक मामलों में समझौता करने का दबाव दिया जा रहा है।

नेपाल के विदेश मंत्री एनपी साउद ने कहा कि चीन के साथ होने वाले समझौते को लेकर तैयारी की जा रही है लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि बीआरआई कार्यान्वयन को लेकर समझौता होगा या नहीं। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि चीन की सुरक्षा रणनीति जीएसआई में नेपाल के फिलहाल सहभागी होने की संभावना कम ही है। उन्होंने कहा कि किसी देश की सुरक्षा रणनीति में शामिल होना नेपाल की परम्परागत विदेश नीति के खिलाफ है।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *