शारदीय नवरात्र के लिए सजा बाजार, खरीदारी शुरू
नवरात्र उत्सव के लिए सुबह से ही शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार हैं।रविवार से प्रारम्भ होने जा रहे शारदीय नवरात्र उत्सव को लेकर योग नगरी ऋषिकेश के बाजार सज गए हैं।
पूजा के सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजारों में जगह-जगह दुकानें चुनरी व पोशाकों से भरी पड़ी हैं। व्रत के लिए सिघाड़ा व कूटू के आटा की भी बिक्री हो रही है। ग्राहकों के चलते बाजारों में रौनक दिख रही है।दुकानों के बाहर लटकी चुनरी, पोशाक व अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इनमें मुकुट, माला, मूर्ति व तस्वीर की खरीदारी की जा रही है। कल से जगत जननी मां दुर्गा के नवरात्र शुरू हो रहे हैं। पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। इसमें श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं। पर्व की जरूरतों को देखते हुए बाजारों में सामान सजाए गए हैं। जगह-जगह पूजा व व्रत के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री खरीदी जा रही है। शनिवार को दिनभर त्रिवेणी घाट बाजार, रेलवे रोड और मुर्खजी बाजार में खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।




