नहाने के दौरान अजगैविनाथ उत्तरवाहनी गंगा में डूबा युवक, खोजबीन जारी
जिले के सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया युवक डूबकर लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और नगर परिषद के द्वारा उपलब्ध कराए गए नाव से लापता युवक की खोजनबीन में जुट गई है।
परिजन ने बताया कि मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर के रहनेवाले किशोर यादव के 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार अपने चार दोस्तों के साथ महाशिवरात्रि के दिन दोपहर गंगा स्नान करने आये हुए थे। इस दौरान छोटू कुमार गंगा में डुबने पर लापता हो गया है। लापता युवक की खोजनबीन की जा रही है। इस तरह की घटना यहां बराबर होती रहती है। इसलिए अजगैविनाथ गंगा घाट पर 24 घंटा तैराक दल, नाव की व्यवस्था और डूबे युवक के परिजन को सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाए।




