युवक की खून से लथपथ मिली लाश,हत्या कर फेक जाने की आशंका

जिले में रजौली थाने के सिरोडाबर पंचायत के महादेव मोड़ के पास गुरुवार को मेन सड़क पर खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया।
शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। मृतक की पहचान गया जिला के पहाड़पुर थानाक्षेत्र के करियातपुर निवासी बिनेश्वर चौधरी के 22 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि मृतक बलिया निवासी सुरेश चौधरी के घर छठियारी में आया हुआ था। छठियारी के कार्यक्रम के बाद रात्रि में बार बालाओं की भी व्यवस्था थी।सूत्रों की माने तो बार बालाओं के डांस के समय मृतक का विवाद दोस्तो के साथ हुआ था । इसी कड़ी में इस घटना को अंजाम दिया गया है।
घटना की सूचना पर घटनास्थल पर बलिया पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार इस घटना को गहनता से जांच कर रहे हैं। हालांकि ये हत्या है या कुछ और मामला है ये स्पष्ट नही हो सका है। परिस्थितियों बता रही है कि बार वालों के डांस के दौरान संभव है इसके दोस्तों ने ही इस युवक की हत्या कर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
