मुरादाबाद के जिलाधिकारी 15 दिसम्बर को रामनगर गंगपुर में लगाएंगे रात्रि चौपाल

मुरादाबाद के जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह 15 दिसंबर को मुरादाबाद के थाना बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव रामनगर गंगपुर में रात्रि चौपाल लगाएंगे और जनता की समस्याएं सुनेंगे। डीएम के आने की जानकारी मिलते ही विभागों ने तैयारी शुरू कर दी है।
डीएम मानवेंद्र सिंह 15 दिसंबर की शाम 5 बजे बिलारी ब्लॉक के रामनगर गंगपुर गांव में आयोजित रात्रि चौपाल कार्यक्रम में पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनेंगे। डीएम ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वह 15 दिसंबर की रात्रि चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित रहें। डीएम ने एसडीएम को भेजे पत्र में कहा कि राजस्व विभाग की बुकलेट तैयार कर ली जाए। साथ ही बीडीओ पत्र भेजकर ग्रामीणों में रात्रि चौपाल के बारे में जानकारी देने को कहा। इसके अलावा डीएम की ओर से राजस्व, पंचायतराज, बालविकास, कृषि, स्वास्थ्य आदि विभागों को भी पत्र जारी हुआ है।
