• January 2, 2026

निगम ने बैरसिया रोड किनारे 18 फर्नीचर दुकानों से सामान किया जब्त, लगाया जुर्माना

 निगम ने बैरसिया रोड किनारे 18 फर्नीचर दुकानों से सामान किया जब्त, लगाया जुर्माना

राजधानी भोपाल में नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार दोपहर निगम ने बैरसिया रोड किनारे 18 फर्नीचर दुकानों से सामान जब्त कर 44 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने हंगामा भी किया, लेकिन निगम ने अपनी कार्रवाई जारी रखी।

दरअसल, बैरसिया रोड पर करोंद से लांबाखेड़ा तक कई फर्नीचर की दुकानें हैं। इनमें से कई दुकानदार सड़क किनारे तक सामान रखते हैं, जिसके कारण आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा लकड़ी के बुरादे से राहगीरों और अन्य दुकानदारों को भी परेशानी हो रही है। अतिक्रमण और अवैध दुकानों को लेकर निगम तक शिकायत पहुंची। जिसके बाद निगम की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई की। करोंद से लांबाखेड़ा के बीच वार्ड-79 में यह कार्रवाई की गई। अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान, जोन-17 के एएचओ रामरतन लोहिया के नेतृत्व में निगम टीम पुलिस के साथ पहुंची और कार्रवाई की।

अतिक्रमण प्रभारी खान ने बताया कि 18 दुकानदारों पर 44 हजार रुपए के जुर्माने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि दुकानदारों ने फर्नीचर का सामान सड़क तक तो रख रखा था। वहीं, शेड भी बना लिए थे। उनके पास गुमास्ता लाइसेंस भी नहीं थे। इसके चलते यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा करोंद में पीपुल्स मॉल के पास से कुछ ठेले हटाए गए हैं। क्योंकि इन ठेलों के कारण यहां ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही थी।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *