• December 31, 2025

सांसद फैयाज अहमद एवं राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ने किया मतदान

 सांसद फैयाज अहमद एवं राज्य स्वीप आइकॉन मैथिली ने किया मतदान

मधुबनी संसदीय क्षेत्र में शान्तिपूर्ण सौहार्द माहौल में मतदान जारी है। जिला नियंत्रण कक्ष से सबतरि निरन्तर मतदान प्रतिशत बढने की जानकारी दी गई है।राज्य स्वीप आइकॉन एवं लोकप्रिय लोक गायिका व मधुबनी की बेटी मैथिली ठाकुर ने पहली बार अपना वोट दिया।मैथिली ठाकुर सभी मतदाताओं से अपने-अपने घरों से निकल कर मतदान करने का अपील की।मुख्यालय में राज्य सभा सांसद डा फैयाज अहमद ने अपना मताधिकार प्रयोग किया व सेल्फी लिया।

राजद के डाॅ. फैयाज अहमद ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।सांसद मतदान केन्द्र से बाहर बताया कि राष्ट्रीय सर्वांगीण विकास को प्रत्येक वयस्क नागरिक को वोट डालना आवश्यक है। जिला मुख्यालय में सोमवार को मधुबनी के नगर विधायक पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।पूर्व मंत्री समीर महासेठ ने आमजनों से सर्वाधिक अपना मतदान करने की अपील किया।

जिला निर्वाचन कोषांग से प्राप्त सूचनानुसार मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में दिन एक बजे तक 33.57 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। जिला प्रशासन स्वीप कोषांग की कलाजत्था टीम द्वारा सोमवार को गली-गली में घूमकर लोगो के घर-घर जाकर अपने बूथ पर मतदान के लिए प्रेरित करता दिखा।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *