• December 23, 2024

जेपी नड्डा अमित शाह का जनसभा व नरेन्द्र मोदी लहर झंझारपुर में जीत का संवाहक- नीतीश मिश्रा

 जेपी नड्डा अमित शाह का जनसभा व नरेन्द्र मोदी लहर झंझारपुर में जीत का संवाहक- नीतीश मिश्रा

जिला के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र से जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल की जीत पर बुधवार को चहुंओर से हर्ष जताया।

झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी वीआइपी के सुमन महासेठ को सिकस्त दिया। झंझारपुर क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार की जीत को माननीय नरेन्द्र मोदी लहर का ही परिणाम बताया।

झंझारपुर के भाजपा विधायक मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व अमित शाह का विशाल जनसभा व माननीय नरेन्द्र मोदी लहर सांसद रामप्रीत मंडल का जीत का मुख्य कारण रहा। विगत पांच बर्षों में सांसद रामप्रीत मंडल का आमजन से सीधा सम्बन्ध में त्रुटिपूर्ण व्यवहार की चर्चा मतदान शुरू होने व जदयू प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से काफी तेजी से होने लगी।परन्तु बाद में झंझारपुर के क्षेत्रीय विधायक मंत्री नीतीश मिश्रा ने चुनावी मोर्चा संभाला।

युथ आइकॉन नीतीश मिश्रा का अथक परिश्रम चुनावी मिजाज में जनता की ‘ग्रिवान्सेज’ को सही रूप में पाटने में सफल रहा।दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का राजनगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल जनसभा चुनावी गणित में मोदी मय वातावरण में परिणत कर दिया।परिणामस्वरूप राजनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान के उत्कृष्ट प्रदर्शन से एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को यहां 84067 मत प्राप्त हुआ।

झंझारपुर विधायक व मंत्री नीतीश मिश्रा के दत्तचित प्रयास चुनावी शमा में रंग लाया।झंझारपुर विधान सभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी रामप्रीत मंडल को 91830 वोट प्राप्त हुआ। खजौली में भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद एड़ी-चोटी एक कर एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल के पक्ष में कमर कस लिया।परिणामस्वरूप खजौली विधायक के प्रयास से यहां पर रामप्रीत मंडल को 82495 मत प्राप्त हुआ। जबकि प्रतिद्वन्द्वी सुमन महासेठ महज छियासठ हजार वोट पर अटक गए। ताज्जुब कि लौकहा विधान सभा क्षेत्र में राजद विधायक भारत भूषण मंडल का जलवा निरस्त रहा।

लौकहा में एनडीए जदयू उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को सर्वाधिक 96606 वोट मिला।बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में सांसद रामप्रीत मंडल को 93200 वोट मिला है । परन्तु आश्चर्य है कि राज्य सरकार में जदयू कोटा के मंत्री माननीया शीला मंडल के क्षेत्र फुलपरास विधान सभा में सबसे कम वोट सांसद रामप्रीत मंडल को मिला है।फुलपरास विधान सभा क्षेत्र में जदयू सांसद रामप्रीत मंडल को महज 83940 वोट निर्वाचन कोषांग के आंकड़े में दर्शाया गया है।यहां पर प्रतिद्वन्द्वी सुमन महासेठ को साठ हजार से अधिक मत मिला है।झंझारपुर के यूथ आईकोन विधायक मंत्री नीतीश मिश्रा ने बताया कि हमने चुनाव के बीच पहले ही बता दिया था।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल की जीत में कोई इफ- वट नहीं है।यहां की आमजन व मतदाताओं की मनोभाव जागृत है।

नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों की हिमायती मतदाता एनडीए उम्मीदवार रामप्रीत मंडल को अपना मतदान किया।मधुबनी नगर निगम के मेयर अरूण राय ,जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष डा संजीव कुमार झा ने सांसद रामप्रीत मंडल को जीत की बधाई दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *