ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल धारकों को सुपूर्द किया गया 25 मोबाईल

भागलपुर, 27 फरवरी (हि.स.)। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार मंगलवार को ऑपरेशन मुस्कान के तहत बरामद किए गए मोबाईल को उसके धारकों को दिया गया।
मुख्यालय के निर्देश पर अमल करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वर्ष 2024 में आज 25 मोबाईल जिसकी कीमत करीब 05 लाख रूपये को बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भागलपुर पुलिस ने 304 मोबाईल बरामद कर वास्तविक मोबाईल धारकों को सुपुर्द किया जा चुका है। उधर बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत बिहार पुलिस के पांच प्रण को लोगों के बीच वितरण किया गया।
