फतेहाबाद: बाढ़ राहत कार्यों के बीच भट्टू मण्डी पहुंचे विधायक दुड़ाराम
फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम पिछले कई दिनों से शहर को बाढ़ से बचाने के लिए स्वयं मोर्चे पर डटे हुए हैं। शनिवार को भी सुबह उन्होंने शहर के साथ लगते बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और उसके बाद समय निकालते हुए भट्टू मंडी पहुंचे और और वहां 26 विभिन्न कामों की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका समाधान किया।
लोगों को संबोधित करते हुए दुड़ाराम ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा समाज की अंतिम पंक्ति में रहने वाले नागरिक को देख कर योजनाएं बनाई जा रही हैं। आज हमारी योजनाओं का लाभ हर अन्तोदय परिवार को मिल रहा है। आज लोगों को सरल पोर्टल पर ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अब लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों की वजह से भट्टू मंडी में पानी की नई पाइप डाली जा रही है। पहले भट्टू मंडी व भट्टू गांव पानी की समस्या से जूझ रहा था, परन्तु अब तीन जलघर बनने से इस इलाके को पेयजल की समस्या से निजात मिल गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर विधायक को एक जगह का चुनाव करने को कहा था, जहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं दी जाएं। इस पर उन्होंने फतेहाबाद हल्के में भट्टू गांव को चुना।
इस इलाके में पेयजल और सीवर का काम पूरा हो जाने के बाद इस एरिया में शहर की भांति सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। डी प्लान, पक्के खाले और मनरेगा का सबसे ज्यादा बजट इन दोनों गांव में लगा है। आने वाले समय में यहां पर हर गली में पीने के पानी और सीवर की लाइन होगी। इस अवसर पर विधायक ने भट्टू की सरपंच सुमन द्वारा आयोजित जलपान कार्यक्रम में शिरकत की। मौके पर गांव के गणमान्य व्यक्ति, विधायक के निजी सचिव राजबीर भी उपस्थित रहे।
