• October 17, 2025

विधायक दुडाराम ने किया 44 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारम्भ

 विधायक दुडाराम ने किया 44 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारम्भ

फतेहाबाद के विधायक दुडाराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यों को समयबद्ध रूप में करने के लिए पूरी तरह से संकल्पित है। यह बात उन्होंने शनिवार को भूना में 44 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए कही।

उन्होंने 3.82 करोड़ से सीवरेज,10.47 करोड़ से पीने के पानी की पाइपलाइन, 31 करोड़ से 17 किमी लंबी बाढ पाइपलाइन, 13 लाख से सब्जी मंडी में सार्वजनिक शौचालय, 10 लाख से बाल्मीकि स्वर्ग आश्रम में हाल का कार्य शुरू किया गया। विधायक दुडाराम ने कहा कि देश व प्रदेश तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सबका साथ-सबका विकास को चरितार्थ करते हुए प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पिछले 10 वर्षों में हरियाणा के हर क्षेत्र का बिना भेदभाव के समान विकास हुआ है। फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारना ही हमारा मुख्य लक्ष्य है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास योजनाओं को तेजी से किया जा रहा है । सरकार हर क्षेत्र में काम कर रही है चाहे वह छात्र हो, मजदूर हो, युवा हो, किसान हो या महिला सभी के प्रति ध्यान रखते हुए काफी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास के मामले में विधानसभा क्षेत्र को अग्रणीय बनाया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य करवाए गए है। सबका साथ-साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा, किशोर मोंगिया, सुरेश कुमार, पार्षद प्रतिनिधि बजरंग शर्मा, पार्षद सुशील सोनी, पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार दहिया, पार्षद रामनिवास, सरपंच खासा मांगे राम, सरपंच ढाणी गोपाल रामकुमार, सोमनाथ इंदौरा, ईश्वर गर्ग, नंदलाल कंबोज, नन्द लाल कंबोज, ईश्वर गर्ग पहाड़ी, एसडीओ भागीराम, एसडीओ सतपाल, जेई मनदीप व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *