दिन में गर्मी, रात में ठंड और कहीं-कहीं हो रही बारिश

प्रदेश के कई जिलों से मानसून विदा हो चुका है। ऐसे में मौसम का एक मिश्रित स्वरूप देखने में आ रहा है। दिन में तेज धूप पड़ने से गर्मी का असर है, तो देर रात हल्की ठंडक महसूस हो रही है। वहीं, वर्तमान में सक्रिय सिस्टम और स्थानीय परिस्थितियों के चलते कुछ जिलों में बारिश भी हो रही है।
वर्तमान सिस्टम के प्रभाव से मंगलवार को सीधी में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। दूसरी ओर कई शहरों में गर्मी का असर भी रहा। ग्वालियर, गुना, उज्जैन में तापमान 36 डिग्री से ज्यादा रहा। दमोह, खजुराहो, नरसिंहपुर, सागर, नर्मदापुरम, रतलाम, भोपाल, धार, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, शिवपुरी और जबलपुर में भी गर्मी का असर रहा। यहां अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री के बीच रहा।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि अक्टूबर का महीना चेंज ओवर पीरियड रहता है। इस महीने मानसून विदाई पर रहता है। इससे आसमान साफ हो जाता है। इस कारण दिन में गर्मी और रात में ठंड पड़ती है। उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बारिश होती है। इस बार भी मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है।
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 19 जिलों से मानसून विदा हो गया है। इनमें इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, भिंड, दतिया, निवाड़ी, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, राजगढ़, शाजापुर, आगर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, मुरैना और श्योपुरकलां शामिल हैं। अगले 2-3 दिन में भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों से भी मानसून विदा हो जाएगा।
