• January 1, 2026

नाबालिक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी थाना इलाके में बीती रात नाबालिक लड़के ने दूसरे नाबालिक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। यह वारदात थाना इलाके के मलका गंज में हुई है। मृतक की उम्र 16 साल बताई जा रही है, जो जुल्हान बस्ती का रहने वाला था। वारदात रात 10:00 बजे के आसपास हुई है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में रख दिया गया है।

पता चला कि दो दिन पहले भी दोनों लड़कों का आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कुछ दिन पहले ही सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम इलाके में भी नाबालिक लड़के ने दूसरे नाबालिक लड़के की चाकू मार कर हत्या कर दी थी और खून से सना हुआ चाकू लेकर थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था।

इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि कल पीसीआर कॉल मिली थी। लड़कों में झगड़ा हुआ है, इसमें से एक घायल को अस्पताल में ले जाया गया है, जो नाबालिक है। पुलिस की टीम पहले अस्पताल पहुंची, वहां पर पता चला 16 साल के लड़के को चाकू मारा गया है। उसका ऑपरेशन थिएटर में ऑपरेशन चल रहा है, क्योंकि चाकू पेट में लगा है।

पुलिस ने छानबीन की उसे मामले में हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज किया। लेकिन उसके बाद सूचना मिली की इलाज के दौरान उस लड़के की मौत हो गई। फिर पुलिस ने हत्या के मामले में तब्दील कर दिया। इसमें आगे की छानबीन के बाद 14 साल के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया।

आरोपित नाबालिक लड़के ने पुलिस को बताया कि मरने वाले लड़के ने उसके साथ कई बार पिटाई की थी और मौका देखकर उसने फिर वारदात को अंजाम दे दिया।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *