लोकसभा चुनाव के दौरान न्यूनतम मतदान का 75 प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित
मतदान हम सब का अधिकार है, जिले के 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभीजन 7 मई लोकसभा के लिए होने जा रहे चुनाव में मतदान अवश्य करें। यह प्रेरणा देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अंकित अस्थाना ने विद्यालयों के सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह अपने घर में माता-पिता , भाई- बहन तथा पड़ोसी लोगों को मतदान के लिए अवश्य प्रेरित करें ।हमारे मतदान किए जाने पर ही मजबूत व स्थाई लोकतंत्र का निर्माण होगा । देश में स्वतंत्रत लोकतंत्र है। सभी मतदाता मतदान के महत्व को समझकर मतदान अवश्य करें।
मुरैना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने मतदान के प्रति यह प्रेरणा स्कूली विद्यार्थियों तथा गणमान्य नागरिकों को प्रदान की। श्री अस्थाना मुरैना के उत्कृष्ट विद्यालय तथा जौरा के सी एम राईज स्कूल में आयोजित मतदान के प्रति प्रेरित करने वाले रंगोली, चित्रकला, स्लोगन, निबंध प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण करने के लिए पहुंचे थे। स्वीप अभियान के तहत जिले के शिक्षण संस्थानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने वाली गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला निर्वाचन विभाग इन गतिविधियों को प्रोत्साहित कर रहा है क्योंकि मुरैना जिले में इस लोकसभा चुनाव के दौरान 75 प्रतिशत न्यूनतम मतदान का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है।
प्रतियोगिताओं के बाद विद्यार्थियों को मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई गई। उत्कृष्ट चित्रकला, पेंटिंग, निबंध, स्लोगन, बाल पेंटिंग्स निर्मित करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी कला के संबंध में मतदान को प्रेरित करने का विश्लेषण भी किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान,स्वीप प्रभारी एवं सीईओ जिला पंचायत डॉक्टर इच्छित गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी, संभागीय खेल अधिकारी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं , गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।




