• July 15, 2025

नई रिलीज ‘मालिक’ से बेहतर रही ‘मेट्रो इन दिनों’, दूसरे हफ्ते में पकड़ी रफ्तार, क्या हो पाएगी कामयाब?

पहले हफ्ते में ‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल नजर आया उससे फिल्म का भविष्य सुरक्षित नहीं नजर आ रहा था. इस बीच इसके सामने थिएटर्स में नई बॉलीवुड फिल्म ‘मालिक’ और हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ भी पहुंच गईं. इसके अलावा पिछले हफ्तों से चली आ रहीं दो हॉलीवुड फिल्में भी टक्कर में रहीं. ‘मेट्रो इन दिनों’ पिछले हफ्ते काफी पॉजिटिव रिव्यूज के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई. 2007 में आई ‘लाइफ इन अ मेट्रो’ का ये सीक्वल एक बार फिर से नई लव स्टोरीज और बेहतरीन म्यूजिक का दमदार कॉम्बो लेकर आया. डायरेक्टर अनुराग बसु ने फिर से जनता को बड़े पर्दे पर दिल थाम लेने वाली लव स्टोरीज दीं जो जनता को पसंद भी आईं. मगर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत उतनी बड़ी नहीं रही जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

पहले हफ्ते में ‘मेट्रो इन दिनों’ का बॉक्स ऑफिस पर जो हाल नजर आया उससे फिल्म का भविष्य सुरक्षित नहीं नजर आ रहा था. इस बीच इसके सामने थिएटर्स में नई बॉलीवुड फिल्म ‘मालिक’ और हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म ‘सुपरमैन’ भी पहुंच गईं. इसके अलावा पिछले हफ्तों से चली आ रहीं दो हॉलीवुड फिल्में भी टक्कर में रहीं. मगर अब ‘मेट्रो इन दिनों’ ने बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह दूसरे हफ्ते की शुरुआत की है उससे कुछ उम्मीदें जरूर जगी हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित हो गई है?

इश्क की ‘मेट्रो’ ने पकड़ी रफ्तार
‘मेट्रो इन दिनों’ ने अपने ओपनिंग  वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 18 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया था. पहले सोमवार से फिल्म की कमाई गिरने लगी और गुरुवार तक 2.5 के आसपास की रेंज में बनी रही. गुरुवार को ‘मेट्रो इन दिनों’ ने 28.75 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता पूरा कर लिया था.

शुक्रवार से फिल्म का दूसरा हफ्ता शुरू हुआ और एक बार फिर से इसकी कमाई करीब 2.5 करोड़ रुपये के रेंज में पहुंची. मगर शनिवार से ‘मेट्रो इन दिनों’ की कमाई में तगड़ा जंप आया. शनिवार यानी नौवें दिन फिल्म की कमाई में 90% से ज्यादा जंप आया और इसका कलेक्शन 4.6 करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ.

संडे को फिल्म ने शनिवार से भी थोड़ा ज्यादा कलेक्शन करते हुए करीब 5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. यानी दूसरे वीकेंड में ‘मेट्रो इन दिनों’ ने करीब 12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो पिछले वीकेंड के मुकाबले करीब 35% की ही गिरावट है. इस वीकेंड के बाद ‘मेट्रो इन दिनों’ का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है.

नई रिलीज ‘मालिक’ने नहीं किया इम्प्रेस 
‘मेट्रो इन दिनों’ के सामने बीते शुक्रवार एक नई फिल्म भी रिलीज हुई तब भी इस फिल्म का जलवा बरकरार रहा. शुक्रवार को राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ थिएटर्स में पहुंची. राजकुमार इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में पहली बार मास अवतार में नजर आ रहे हैं मगर इस फिल्म के लिए जनता में कोई खास एक्साइटमेंट नहीं नजर आई. सैकनिल्क के अनुसार, ‘मालिक’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर केवल 3 करोड़ रुपये कमाए, जो राजकुमार की पिछली रिलीज ‘भूल चूक माफ’ (7.2 करोड़) का आधा भी नहीं है.

Digiqole Ad

Rama Niwash Pandey

https://ataltv.com/

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *