विस्थापितों के पुनर्वास को लेकर गुरनानी ने सौंपा जिला पदाधिकारी को ज्ञापन

सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गुरनानी के नेतृत्व में शुक्रवार को मनिहारी गंगा कटाव पीड़ितों का एक शिष्टमंडल ने पुनर्वास हेतु जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया कि 372 विस्थापित परिवारों के पुनर्वास हेतु जल्द से जल्द कोई कारगर उपाय किया जाए।
इस संदर्भ में राजेश गुरनानी ने बताया कि बीते 30 वर्षों से जमीन को सीज कराते हुए उस पर कटाव पीड़ितों को बसाने की सारी प्रक्रिया लगभग पूरा कर लिया गया है।
जिसमें भू उद्घोषणा से लेकर कटिहार ट्रेजरी में फंड को उपलब्ध कराने तक सारी तकनीकी बाधाओं को पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ प्रशासन को चाहिए कि 10 एकड़ 63 डिसमिल जमीन जो कुमारी पुर में सीज की गई है उसमें इन परिवारों को अविलंब बसाने की जरूरत है।
गुरनानी ने कहा कि छह माह पहले उच्च न्यायालय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया था कि चार माह के अंदर सभी 372 परिवारों को सीज वाली जमीन पर बसाकर हमें सूचित करें। लेकिन अब तक प्रशासन संवेदना विस्थापितों के प्रति शून्य रहा। इस ज्ञापन के बाद भी अगर जिला प्रशासन सक्रिय नहीं हुआ तो विवश होकर कटाव पीड़ित गांधीवादी आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। इस शिष्टमंडल में लक्ष्मी नारायण सिंह, आचार्य विद्यासागर अटल, रामलाल और खग्रेंद साह शामिल रहे।
