• December 27, 2025

हिसुआ के तमसा नदी छठ घाट को सांसद चंदन ने जनता को किया समर्पित

 हिसुआ के तमसा नदी छठ घाट को सांसद चंदन ने जनता को किया समर्पित

नवादा के सांसद चंदन सिंह ने गुरुवार को नवादा जिले के हिसुआ विधानसभा मुख्यालय के सांसद मद से बनाए गए तमसा नदी छठ घाट का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया ।इस अवसर पर हजारों लोगों ने सांसद चंदन सिंह का जय घोष कर बेहतर छठ घाट बनवाने के लिए धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की सराहना की है।

सांसद चंदन सिंह ने हिसुआ विधानसभा के निवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ हिंदू धर्म का पवित्रम त्यौहार है। छठवर्ती बेहतर तरीके से भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सके ।इसके लिए छठ घाट निर्माण किया जाना जरूरी था। उन्होंने कहा कि जब सांसद बनने के बाद बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह जी के गर्भगृह में माथा टेकने आया तो हिसुआ के लोगों ने छठ घाट के संबंध में बताया। उन्होंने कहा कि उसी दिन छठ घाट निर्माण की घोषणा कर दी थी। जिसे अब पूरा कर आज ग्रामीणों को समर्पित कर रहा हूं। 2 साल कोरोना महामारी तथा 1 वर्ष अपनी बीमारी के कारण परेशानियों की वजह से कुछ कार्य देर से संम्पन्न कराए गए।

इस छठ घाट पर इस इलाके के लाखों लोग पवित्रम छठ का त्योहार संपन्न करेंगे ।इससे बड़ी खुशी की बात कुछ भी नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि नवादा जिले की एक-एक गांव में जन संपर्क अभियान चलाकर जन समस्याओं को निपटारे का काम किया है ।सब कुछ उनके हाथ में नहीं है। बावजूद जो बन पड़ा जिले वासियों का भाई ,बेटा बनकर सेवा करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि नवादा संस्कृति क्षेत्र के एक-एक नागरिक उनके लिए ईश्वर समान है। इस कारण मैं उनकी सेवा के लिए मैं 24 घंटे तत्पर रहता हूं।

इस उद्घाटन कार्यक्रम के पूर्व सांसद चंदन सिंह ने नवादा के न्यू एरिया स्थित सुभाष चंद्र बोस ब्रिगेड के अध्यक्ष समाजसेवी मनीष कुमार सिन्हा के आवास पर समाजसेवियों तथा बुद्धिजीवियों से मिलकर नवादा संसदीय क्षेत्र के विकास की चर्चा की ।इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शशि भूषण सिंह बबलू , पवन कुमार गुप्ता ,समाजसेवी नरेश सिंह सहित सैकड़ो एनडीए कार्यकर्ता व हजारों ग्रामीण उपस्थित थे।

Digiqole Ad

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *